
यन्हृक्कक्त्र : चकेरी एयरपोर्ट में एयरस्ट्रिप व इनक्लेव के एक्सपेंशन को वेस्ट साइड पर दो हजार फिट और ईस्ट साइड पर चार हजार फिट लैंड की जरूरत है. एयरपोर्ट अथॉरिटी व एयरफोर्स ऑफिसर्स ने चकेरी एयरपोर्ट इंस्पेक्शन पर पहुंची डीएम को यह जानकारी दी.
इन्क्लेव का एक्सपेंशन
चकेरी एयरपोर्ट पर सिविल इन्क्लेव का एक्सपेंशन किया जाना है. निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी व एयरफोर्स ऑफिसर्स ने डीएम डॉ. रौशन जैकब को बताया कि एक्सपेंशन के लिए वेस्ट साइड पर 2,000 फिट और ईस्ट साइड पर 4,000 फिट जमीन की आवश्यकता है. इसके बाद इलाहाबाद से आ रहे हाईवे से सीधे जोड़ने को 4 लेन रोड के लिए भी मुआयना किया गया.
आईएसबीटी को नई लोकेशन
एयरपोर्ट के बाद डीएम ने बस टर्मिनल के लिए भौती में जमीन देखी. इस स्थान को शहर से काफी दूर बताते हुए उन्होंने रूमा और विजय नगर जैसे क्षेत्रों में लगभग 10 एकड़ भूमि का विकल्प तलाशने के निर्देश रेवेन्यू ऑफिसर्स को दिए. इसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर पर चल रहे काम का भी मुआयना किया. एडीएम फाइनेंस शत्रुघ्न सिंह, एडीएम एलए ओके सिंह को डेवलपमेंट संबंधी इंस्ट्रक्शन दिए.
इन्क्लेव का एक्सपेंशन
चकेरी एयरपोर्ट पर सिविल इन्क्लेव का एक्सपेंशन किया जाना है. निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी व एयरफोर्स ऑफिसर्स ने डीएम डॉ. रौशन जैकब को बताया कि एक्सपेंशन के लिए वेस्ट साइड पर 2,000 फिट और ईस्ट साइड पर 4,000 फिट जमीन की आवश्यकता है. इसके बाद इलाहाबाद से आ रहे हाईवे से सीधे जोड़ने को 4 लेन रोड के लिए भी मुआयना किया गया.
आईएसबीटी को नई लोकेशन
एयरपोर्ट के बाद डीएम ने बस टर्मिनल के लिए भौती में जमीन देखी. इस स्थान को शहर से काफी दूर बताते हुए उन्होंने रूमा और विजय नगर जैसे क्षेत्रों में लगभग 10 एकड़ भूमि का विकल्प तलाशने के निर्देश रेवेन्यू ऑफिसर्स को दिए. इसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर पर चल रहे काम का भी मुआयना किया. एडीएम फाइनेंस शत्रुघ्न सिंह, एडीएम एलए ओके सिंह को डेवलपमेंट संबंधी इंस्ट्रक्शन दिए.
Source: Latest kanpur News
With a foremost ideology of social justice, equality, fraternity & economic emancipation for all, Bahujan Samaj Party (BSP) is a prominent national political party of India. Manyawar Kanshi Ram Ji founded the Bahujan Samaj Party (BSP) with the help of his associates on 14th April 1984, primarily as a radical social reform movement adhered to work for social, economic & political justice through expression, belief, religion and freedom.
ReplyDelete__________________
BSP in Gonda | Arshad Ali Khan