Wednesday 16 April 2014

Farm land burnt

बिधनू में बिजली का तार टूटकर गिरने से खेत पर खड़ी गेहूं की दस बीघा फसल जलकर राख हो गई. तार टूट कर खेत में गिरने के बाद आग ने विकराल रूप लिया, आग गांव के घरों तक पहुंचने आशंका से भयभीत गांव के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को फोन किया. फायर ब्रिगेड पहुंची ही नहीं, थाने से भी डेढ़ घंटे बाद एक सिपाही ने पहुंचकर खानापूरी की. खुद आसपास के गांव वालों ने मिलकर आग पर काबू पाया वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

बिधनू के कठोंगर निवासी गोविंद प्रसाद त्रिवेदी का चार बीघा व राजकिशोर का डेढ़ बीघा खेत गांव से ही लगे कसिगवां में है. कसिगवां के चंद्रभूषण, राजा मिश्र व गोरेलाल का भी खेत पास में है. रविवार रात करीब दो बजे बिजली का तार टूटने से हुई स्पार्किंग से खेतों में खड़ी गेंहू की फसल पर आग लग गई. गांव वालों की चीखपुकार सुनकर आसपास के गांव के लोग भी एकत्र हो गये. ट्यूबवेल व सबमर्सिबल चलाकर आग पर काबू पाया. गांव वालों का आरोप है कि कई बार बिजली विभाग को जर्जर तारों की शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. साथ ही सूचना के काफी देर बाद दमकल गाड़ी पहुंचने पर लोग उत्तेजित हो गए. ग्रामीणों का कहना था कि यदि दमकल का इंतजार करते तो सारे खेत जलकर राख हो जाते. 

No comments:

Post a Comment