Wednesday 16 April 2014

Rape attempt

घाटमपुर में मंडे को एक युवक ने घर लौट रही किशोरी से रेप करने की कोशिश की. उसके शोर मचाने पर इलाकाई लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्हें देखकर आरोपी भाग गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई. एसओ ने बताया कि आरोपी की पहचान छोटे पासी के रूप में हुई है. उसकी तलाश की जा रही है. 

grp arrests several

 जीआरपी की ओर से मंडे रात को ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान जनरल, लेडीज और विकलांग कोचों में सफर कर रहे यात्रियों को चेक किया गया. जीआरपी इंस्पेक्टर त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद यह अभियान चला. इस दौरान ब्रीथ एनालाइजर का भी प्रयोग किया गया. जीआरपी के सिपाहियों ने महानंदा, गोमती, आम्रपाली समेत आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को चेक किया. संदिग्ध लोगों को भी चेक किया गया. 

Source: Kanpur News

Constable beaten

ट्रैफिक पुलिस लाइन में मंडे को ससुराल वालों ने कांस्टेबल को पीटकर अधमरा कर दिया. कांस्टेबल ने थाने में तहरीर दी. वहीं, ससुराल वालों ने उस पर घर में मारपीट का आरोप लगाया. रेलबाजार स्थित ट्रैफिक पुलिस लाइन में रहने वाले राम गोपाल कांस्टेबल है. 

फैमिली में पत्नी, बेटा प्रदीप, सुनील और बेटी दीप माला है. जिसमें दीप माला की शादी पुलिस कालोनी जूही निवासी राजेश सिंह से हुई थी. दोनों में अनबन होने से अक्सर कहासुनी होती थी. जिससे नाराज दीप माला ने पिछले दिनों जहरीला पदार्थ खा लिया था. मंडे को राजेश ट्रैफिक पुलिस लाइन गया था. 

जहां पर उसका सामना ससुराल वालों से हो गया. कहासुनी होने के बाद मारपीट हो गई.

Farm land burnt

बिधनू में बिजली का तार टूटकर गिरने से खेत पर खड़ी गेहूं की दस बीघा फसल जलकर राख हो गई. तार टूट कर खेत में गिरने के बाद आग ने विकराल रूप लिया, आग गांव के घरों तक पहुंचने आशंका से भयभीत गांव के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को फोन किया. फायर ब्रिगेड पहुंची ही नहीं, थाने से भी डेढ़ घंटे बाद एक सिपाही ने पहुंचकर खानापूरी की. खुद आसपास के गांव वालों ने मिलकर आग पर काबू पाया वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

बिधनू के कठोंगर निवासी गोविंद प्रसाद त्रिवेदी का चार बीघा व राजकिशोर का डेढ़ बीघा खेत गांव से ही लगे कसिगवां में है. कसिगवां के चंद्रभूषण, राजा मिश्र व गोरेलाल का भी खेत पास में है. रविवार रात करीब दो बजे बिजली का तार टूटने से हुई स्पार्किंग से खेतों में खड़ी गेंहू की फसल पर आग लग गई. गांव वालों की चीखपुकार सुनकर आसपास के गांव के लोग भी एकत्र हो गये. ट्यूबवेल व सबमर्सिबल चलाकर आग पर काबू पाया. गांव वालों का आरोप है कि कई बार बिजली विभाग को जर्जर तारों की शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. साथ ही सूचना के काफी देर बाद दमकल गाड़ी पहुंचने पर लोग उत्तेजित हो गए. ग्रामीणों का कहना था कि यदि दमकल का इंतजार करते तो सारे खेत जलकर राख हो जाते.