Thursday 22 May 2014

Before plan youy tour

.तो आपको भी कैंसिल न करना पड़ जाए फॉरेन टूर

 अगर आप गर्मी की छुट्टी में फॉरेन घूमने जा रहे हैं या बिजनेस के सिलसिले में टूर प्लान किया है, तो पहले आप वहां पर जाने के लिए लगाई जाने वाली वैक्सीन के स्टॉक के बारे में जरुर पता कर लें, क्योंकि ऐसा न हो कि ट्रेवल एजेंसी से टूर पैकेज सेट करने के बाद आपको वैक्सीन न लगने की वजह से कहीं उसे कैंसिल न करना पड़ जाए. अब आप सोच रहे होंगे कि टूर का वैक्सीन से क्या संबंध है, तो आपको बताते हैं कि अमेरिका, साउथ अफ्रीका समेत अन्य कई कंट्री में जाने के लिए वीजा तभी मिलता है, जब आप उस कंट्री के बनाए गए नियमों के अनुसार संबंधित वैक्सीन लगवा लेते हैं. यही शर्त फॉरेन से इंडिया आने वाले टूरिस्ट पर भी लागू है.

वीजा की शर्तो में होता है शामिल

अगर आपने अमेरिका जाने के लिए ट्रेवल एजेंसी से पैकेज लिया है या आपने खुद टिकट बुक कराया है, तो आप पहले वीजा की शर्तो को जरुर देख लें. जिसमें एक शर्त होती है कि वहां पर जाने से पहले आपको मेडिकल टेस्ट कराना होगा, जिसमें फिट पाए जाने पर ही आपको संबंधित कंट्री में जाने की इजाजत मिलेगी. साथ ही कुछ कंट्री में जाने के लिए टूरिस्ट या अन्य व्यक्ति को संबंधित वैक्सीन लगवानी पड़ती है. मेडिकल ऑफिसर वीके वर्मा ने बताया कि जैसे इंडिया पोलियो फ्री कंट्री हो गया है. इसलिए यहां पर आने वाले टूरिस्ट या अन्य व्यक्ति को इसकी वैक्सीन (टीका) लगवानी पड़ती है. इसी तरह इंडिया से किसी फॉरेन कंट्री जाने पर संबंधित वैक्सीन लगवानी पड़ती है.

स्टॉक में नहीं रहती, ऑर्डर पर मंगाते है..

फॉरेन कंट्री में जाने के लिए टूरिस्ट को लगाई जाने वाली वैक्सीन स्टॉक में नहीं रहती है. इसलिए अगर आपको किसी कंट्री जाना है, तो आप पहले ही वैक्सीन के लिए आर्डर कर दें. वरना ऐसा न हो कि वैक्सीन न लगने की स्थिति में आपको टूर का प्लान कैंसिल करना पड़े या उसे आगे के लिए टालना पड़े. इसे मंगवाने के लिए करीब क्भ् दिन पहले आवेदन करना पड़ता है. इसे मेडिकल ऑफिसर अपने बंदे से ही मंगवाते है. अगर आपने वैक्सीन का जुगाड़ कर लिया, तो मेडिकल ऑफिसर लगाने से मना कर देंगे. मेडिकल ऑफिसर वीके वर्मा ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि बिना सिफारिश या जुगाड़ के वैक्सीन बमुश्किल समय पर मिल पाती है.

केपीएम हास्पिटल में लगती है वैक्सीन

इस तरह की वैक्सीन लगाने के लिए पहले संबंधित व्यक्ति को लखनऊ स्थित बलरामपुर हॉस्पिटल और दिल्ली स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाना पड़ता था. वहां पर यह वैक्सीन नि:शुल्क लगाई जाती है. मेडिकल ऑफिसर वीके वर्मा ने बताया कि कुछ सालों पहले केपीएम हॉस्पिटल में यह सुविधा शुरू की गई है. यहां पर परिवार कल्याण केंद्र में वैक्सीन लगाई जाती है, लेकिन यहां पर वैक्सीन का चार्ज वसूला जाता है. वह वैक्सीन को बाहर से मंगवाते है. इसलिए उसकी कीमत संबंधित व्यक्ति को ही देनी पड़ती है. इसमें हज यात्री शामिल नहीं है. हज यात्रियों के लिए गवर्नमेंट से निशुल्क वैक्सीन भेजी जाती है. जिसे लगाने के बाद ही टूरिस्ट या अन्य व्यक्ति को संबंधित कंट्री का वीजा ि1मलता है.

सुविधा शुल्क भी जरुरी है..

श्यामनगर में रहने वाले रुद्र प्रताप सिंह को बिजनेस के सिलसिले में साउथ अफ्रीका जाना था. उन्होंने वीजा के लिए एप्लाई किया, तो ऑफिसर ने उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए कहा. वह केपीएम हॉस्पिटल में गए, तो वहां पर ऑफिसर ने वैक्सीन न होने का हवाला देकर पंद्रह दिन बाद बुलाया. वह तय समय पर दोबारा हॉस्पिटल गए, तो वहां पर ऑफिसर ने बहाना बना दिया. जिसके बाद जुगाड़ बनाने और ऑफिसर की जेब गरम करने के बाद वह वैक्सीन लगवा पाए. रूद्र ने बताया कि ऑफिसर कहते हैं कि अगर लखनऊ और दिल्ली जाओगे, तो वहां पर जाने में किराया लगेगा. साथ ही वहां पर भी ऑफिसर की जेब गर्म करनी पड़ेगी, इसलिए यहां पर कुछ सुविधा शुल्क दे दीजिए. यह तो हर जगह चलता है. जब आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने इस संबंध में सीनियर ऑफिसर से बात की तो उन्होंने सिरे से इस बात को खारिज कर दिया.

कहां पर कौन-कौन सी वैक्सीन

इंडिया में पोलियो की तरह साउथ अफ्रीका में यलो फीवर बीमारी फैली है. जिससे बचने के लिए वहां पर वैक्सीन लगाई जाती है. वहां पर जाने वाले टूरिस्ट को वीजा लेने के लिए इसकी वैक्सीन जरुर लगवानी पड़ती है. यह वैक्सीन यात्रा के दस दिन पहले लगाई जाती है. अगर वैक्सीन दस दिन पहले नहीं लगी है, तो आपको वीजा नहीं मिलेगा.

मैनीनजाइटिस से बचाने के लिए..

हर साल मुस्लिम वर्ग के हजारों लोग हज यात्रा पर जाते हैं. इसके अलावा कई लोग बिजनेस के सिलसिले में अरब कंट्री जाते हैं. वहां जाने के लिए टूरिस्ट को मैनेजोकोन वैक्सीन लगवानी पड़ती है. यह वैक्सीन भी दस दिन पहले लगाई जाती है. यह वैक्सीन मैनीनजाइटिस से बचाने के लिए लगाइर्1 जाती है.

चिकनपॉक्स का टीका लगवाना जरुरी.

यूरोपियन कंट्री में जाने वाले टूरिस्ट को चिकनपॉक्स की वैक्सीन लगाई जाती है. मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि वहां पर जाने वाले टूरिस्ट अक्सर इस बीमारी का शिकार हो जाते हैं. इसकी लगातार शिकायत पर यह वैक्सीन लगाई जाने लगी है. हालांकि इसे अभी वीजा की शर्त में शामिल नहीं किया गया है.

पोलियो की वैक्सीन के लिए जारी हुआ शासनादेश

इंडिया पोलियो फ्री कंट्री घोषित हो गया है. जिसके बाद गवर्नमेंट से शासनादेश जारी किया गया है कि अगर कोई व्यक्ति पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नाइजीरिया, केन्या, सीरिया, कैमरून, यूथोपिया जाना चाहता है या वहां से कोई इंडिया आता है, तो उसे पोलियो का वैक्सीन जरुर लगवाना पड़ेगा. जिसका सर्टिफिकेट जारी होने के बाद संबंधित व्यक्ति को वीजा मिलेगा.

Traffic drive starts

शुरू हो रही है ट्रैफिक मेगा ड्राइव

शहर की ट्रैफिक प्रॉब्लम को दूर करने के लिए पुलिस-प्रशासन ने मिलकर मेगा ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. फ‌र्स्ट फेज में बड़ा चौराहा समेत चार चौराहों को मॉडल चौराहों के रूप में डेवलप किया जाएगा. इन्हें दोबारा एनक्रोचमेंट से बचाने के लिए इन्वर्टेट यू एंगल व रिफ्लेक्टेड आयरन एंगल लगवाने पर सहमति बनी है.

पहले चार चौराहे

ट्रैफिक प्रॉब्लम से निपटने के लिए क्भ् चौराहों का ब्यूटीफिकेशन करवाया जाना है. इसी कड़ी में ट्यूजडे को डीएम डॉ. रोशन जैकब ने एसएसपी समेत नगर निगम समेत अन्य ऑफिसर्स के साथ मिलकर खाका तैयार किया. सबसे पहले बड़ा चौराहा, घंटाघर, रामादेवी, विजय नगर पर काम शुरू करने की तैयारी हुई. डीएम ने इन चौराहों पर आने वाली सड़कों पर बने हुए अतिक्रमण को चौराहों से लेकर क्00 मीटर दूरी तक इनक्रोचमेंट-फ्री करने के निर्देश दिए. चौराहों के चारों तरफ इनवर्टेट यू एंगल की बेरीकेडिंग लगाकर बेरीकेड करने व दोनों के बीच का एरिया इनक्रोचमेंट-फ्री रखने को कहा. यहां आने वाले बिजली के खंभे, ट्रांसफॉर्मर, यूनीपोल, ट्रैफिक सिग्नल के खंभे या अन्य अवरोधक को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने के आदेश जारी हुए.

आज रात 8 बजे से

फ‌र्स्ट फेज के अन्तर्गत डीएम ने बड़ा चौराहा पर ख्क् मई रात 8 बजे से काम चालू करने के निर्देश अफसरों को दिए हैं. नगर निगम के नेतृत्व में बड़ा चौराहा से लेकर नवीन मार्केट वाले चौराहे तक अतिक्रमण हटाया जाएगा. सड़क के दोनों किनारों पर तिपहिया-चौपहिया वाहनों की रोकथाम को वर्टिकल बार रॉड लगाई जाएगी. गोविन्दपुरी पुल पर जहां पर चौराहा न होने की वजह से जाम लगता है. वहां भी डेलीनेटर-रिफ्लेक्टेड रॉड लगाई जाएगी. ख्ब् मई को सदभावना पुलिस चौकी से लेकर घंटाघर चौराहे तक यही प्रॉसेस अपनाई जाएगी. डीएम ने अभियान चलाने से पहले उस एरिया में मुनादी करवाने व पर्सनली इनफॉर्म करने की भी सलाह दी. वहीं पीडब्लूडी व नगर निगम से सड़कों-चौराहों पर जाकर सड़कों की पैमाइस कर उनका चिन्हांकन करने के भी निर्देश दिए गए. 

Source: Kanpur News

Women get suicide

पति के घरजमाई न बनने से नाराज विवाहिता ने मंगलवार को फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. 

दबौली की काशीराम कालोनी में रहने वाले रवि शुक्ला ने ग्वालटोली के सत्यवीर सोनकर की बेटी किरन (ख्7) से लव मैरिज की थी. उनके चार साल का बेटा समर्थ है. 

रवि प्राइवेट जॉब करता है और फैमिली समेत किराये के रूम में रहता है. किरन पति पर मायके में चलकर रहने का दबाव बना रही थी. मंगलवार को रवि के ऑफिस जाने के बाद किरन ने फांसी लगाकर जान दे दी.

Work start on airport project

एयरपोर्ट और आईएसबीटी पर काम तेज

 यन्हृक्कक्त्र : चकेरी एयरपोर्ट में एयरस्ट्रिप व इनक्लेव के एक्सपेंशन को वेस्ट साइड पर दो हजार फिट और ईस्ट साइड पर चार हजार फिट लैंड की जरूरत है. एयरपोर्ट अथॉरिटी व एयरफोर्स ऑफिसर्स ने चकेरी एयरपोर्ट इंस्पेक्शन पर पहुंची डीएम को यह जानकारी दी.

इन्क्लेव का एक्सपेंशन

चकेरी एयरपोर्ट पर सिविल इन्क्लेव का एक्सपेंशन किया जाना है. निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी व एयरफोर्स ऑफिसर्स ने डीएम डॉ. रौशन जैकब को बताया कि एक्सपेंशन के लिए वेस्ट साइड पर 2,000 फिट और ईस्ट साइड पर 4,000 फिट जमीन की आवश्यकता है. इसके बाद इलाहाबाद से आ रहे हाईवे से सीधे जोड़ने को 4 लेन रोड के लिए भी मुआयना किया गया.

आईएसबीटी को नई लोकेशन

एयरपोर्ट के बाद डीएम ने बस टर्मिनल के लिए भौती में जमीन देखी. इस स्थान को शहर से काफी दूर बताते हुए उन्होंने रूमा और विजय नगर जैसे क्षेत्रों में लगभग 10 एकड़ भूमि का विकल्प तलाशने के निर्देश रेवेन्यू ऑफिसर्स को दिए. इसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर पर चल रहे काम का भी मुआयना किया. एडीएम फाइनेंस शत्रुघ्न सिंह, एडीएम एलए ओके सिंह को डेवलपमेंट संबंधी इंस्ट्रक्शन दिए. 

Wheelchair becomes success lader

'मुसीबतों से लड़कर ही जीत मिलती है'

अगर दिल में चाहत और मन में लगन हो तो कोई भी मुश्किल सफलता का रास्ता रोक नहीं सकती. स्वरूपनगर निवासी ध्रुव गुप्ता ने भी ऐसी ही लगन की मिसाल पेश की है. ड्यूशन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी जैसी लाइलाज बीमारी से पीडि़त धु्रव ने ट्यूजडे को घोषित हुए सीबीएसई के बोर्ड के क्0वीं के नतीजों में भ्.म् सीजीपीए हासिल कर सभी को हैरत में डाल दिया है.

कंप्यूटर इंजीनियर बनने की इच्छा

स्वरूप नगर में रहने वाले बिजनेस मैन हेमंत गुप्ता व उनकी पत्नी संगीता गुप्ता बेटे ध्रुव की इस सफलता पर बेहद खुश हैं. हेमंत का कहना है कि बेटे को गंभीर बीमारी है. जिसको लेकर उसके भविष्य के प्रति हम बहुत आशंकित रहते थे. पर आज उसने दिल जीतने का काम किया है. सर पदमपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर में हाईस्कूल के स्टूडेंट ध्रुव गुप्ता को बचपन से ही मस्कुलर डिसआर्डर की बीमारी थी.

 इस बीमारी में मांस पेशियां समय के साथ धीरे-धीरे कमजोर होती जाती हैं. हेमंत ने बताया कि ध्रुव के इलाज के लिए अच्छे से अच्छे स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स को दिखया लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ. 8 साल की उम्र से ही ध्रुव व्हील चेयर पर जिंदगी जीने को मजबूर है. अपनी सफलता पर ध्रुव का कहना है कि जिंदगी में आने वाली मुसीबतों से लड़ने में ही जीत मिलती है. बड़ा होकर ध्रुव कम्प्यूटर इंजीनियर बनना चाहता है. साथ ही समाज सेवा में भी काम करना चाहता है. ध्रुव का कहना है कि शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए संस्था बनाकर काम करना चाहता हूं.

Thursday 15 May 2014

Mobile shop robbed

किदवईनगर में चोरों ने मोबाइल शॉप का शटर तोड़कर नगदी समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया. सूचना पर पुलिस और दुकान मालिक मौके पर पहुंचे. 

किदवईनगर में रहने वाले अमित की के ब्लाक में जानकी मोबाइल नाम से दुकान है. वह रात को दुकान बन्द करके घर गए थे. 

रात में चोरों ने शटर तोड़कर नगदी और करीब दो लाख की कीमत के मोबाइल पार कर दिया. उन्होंने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.

Source: Kanpur News

Woman commits suicide

पनकी में बुधवार को घरेलू कलह से परेशान लवकुश (फ्ख्) ने फांसी लगाकर जान दे दी. वह रतनपुर कालोनी निवासी राजेश्वर सिंह का बेटा था. 

इलाकाई लोगों के मुताबिक उसकी पत्नी अंतिमा से अनबन रहती है. जिससे नाराज होकर वह मायके चली गई थी. 

वह कुछ दिनों पहले देवर की शादी में आई थी, लेकिन दोबारा झगड़ा होने पर वापस चली गई थी. जिसको लेकर लवकुश डिप्रेशन में रहता था. जिसकी वजह से उनकी जान दे दी. उसके दो बच्चे है. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया.

Leather godown caught fire

अनवरगंज में मंगलवार की देर रात को लेदर गोदाम में आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसे देख इलाकाई लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे. सूचना पर फायर बिग्रेड की दो दर्जन गाडि़यों के मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. 

अनवरगंज के मोहन लाल कम्पाउंड में मो. सैफ का लेदर का गोदाम है. वह शाम को गोदाम बन्द कर घर चले गए थे. देर रात को करीब इलाकाई लोगों ने उनको गोदाम में आग लगने की सूचना दी, तो वह भागकर वहां पहुंचे. उन्होंने इलाकाई लोगों के साथ आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे. जिसके बाद थाने का फोर्स और फायर ऑफिसर दो दर्जन से अधिक फायर बिग्रेड की गाडि़यों के साथ वहां पर पहुंचे. 

जिसके बाद करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. एसओ का कहना है कि अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चला है. वहीं, गोदाम मालिक का कहना है कि उनको लाखों का नुकसान हुआ है.

Jal nigams carelessness creats water crisis

जलनिगम की खुदाई से पहले वाटर सप्लाई लाइन टूटने से दो दिनों तक लोगों को ड्रिकिंग वाटर क्राइसिस से जूझना पड़ा. अब लापरवाही से की जा रही खुदाई ने बिजली भी गुल कर दी है. ट्यूजडे की रात आजाद नगर, नवाबगंज, मौनीघाट सहित आसपास मोहल्लों के सैकड़ों घर रातभर अन्धेरे में डूबे रहे. कई मोहल्ले तो दोपहर क्ख् बजे करीब लाइट आई. इसी तरह जलनिगम के द्वारा जेसीबी से की जा रही खुदाई में रोडवेज वर्कशॉप की केबल कटने से वेडनेसडे की शाम ब् बजे लाइट गुल हो गई. फिर रात तक नहीं आई.

दरअसल दो दिन गंगा बैराज चौराहा के पास जलनिगम की लापरवाही से वाटर व‌र्क्स से आ रही मेन वाटर सप्लाई लाइन टूट गई थी. जिससे नवाबगंज, कर्बला, मौनीघाट, विष्णुपुरी, रानीघाट आदि मोहल्लों के लोगों को ड्रिकिंग वाटर क्राइसिस का सामना करना पड़ा.

ट्यूजडे की रात क्0 से क्ख् बजे तक पॉवर रोस्टरिंग हुई. इसके बाद जलनिगम के द्वारा जेसीबी से किए जा रहे काम की वजह से आजाद नगर व मौनीघाट फीडर की केबल कट गई. जिससे इनसे जुड़े हजारों घर अन्धेरे में डूब गए. आजाद नगर फीडर से जुड़े घर तो सुबह म्.फ्0 बजे रोशन हो सके. फिर सुबह 9.फ्0 से क्0.ब्0 बजे तक सिटी में पॉवर रोस्टरिंग के कारण बिजली गुल रही है. वहीं मौनीघाट मौनीघाट फीडर से जुड़े मोहल्लों में दोपहर क्ख् बजे के करीब लाइट आई.

Wednesday 16 April 2014

Rape attempt

घाटमपुर में मंडे को एक युवक ने घर लौट रही किशोरी से रेप करने की कोशिश की. उसके शोर मचाने पर इलाकाई लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्हें देखकर आरोपी भाग गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई. एसओ ने बताया कि आरोपी की पहचान छोटे पासी के रूप में हुई है. उसकी तलाश की जा रही है. 

grp arrests several

 जीआरपी की ओर से मंडे रात को ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान जनरल, लेडीज और विकलांग कोचों में सफर कर रहे यात्रियों को चेक किया गया. जीआरपी इंस्पेक्टर त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद यह अभियान चला. इस दौरान ब्रीथ एनालाइजर का भी प्रयोग किया गया. जीआरपी के सिपाहियों ने महानंदा, गोमती, आम्रपाली समेत आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को चेक किया. संदिग्ध लोगों को भी चेक किया गया. 

Source: Kanpur News

Constable beaten

ट्रैफिक पुलिस लाइन में मंडे को ससुराल वालों ने कांस्टेबल को पीटकर अधमरा कर दिया. कांस्टेबल ने थाने में तहरीर दी. वहीं, ससुराल वालों ने उस पर घर में मारपीट का आरोप लगाया. रेलबाजार स्थित ट्रैफिक पुलिस लाइन में रहने वाले राम गोपाल कांस्टेबल है. 

फैमिली में पत्नी, बेटा प्रदीप, सुनील और बेटी दीप माला है. जिसमें दीप माला की शादी पुलिस कालोनी जूही निवासी राजेश सिंह से हुई थी. दोनों में अनबन होने से अक्सर कहासुनी होती थी. जिससे नाराज दीप माला ने पिछले दिनों जहरीला पदार्थ खा लिया था. मंडे को राजेश ट्रैफिक पुलिस लाइन गया था. 

जहां पर उसका सामना ससुराल वालों से हो गया. कहासुनी होने के बाद मारपीट हो गई.

Farm land burnt

बिधनू में बिजली का तार टूटकर गिरने से खेत पर खड़ी गेहूं की दस बीघा फसल जलकर राख हो गई. तार टूट कर खेत में गिरने के बाद आग ने विकराल रूप लिया, आग गांव के घरों तक पहुंचने आशंका से भयभीत गांव के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को फोन किया. फायर ब्रिगेड पहुंची ही नहीं, थाने से भी डेढ़ घंटे बाद एक सिपाही ने पहुंचकर खानापूरी की. खुद आसपास के गांव वालों ने मिलकर आग पर काबू पाया वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

बिधनू के कठोंगर निवासी गोविंद प्रसाद त्रिवेदी का चार बीघा व राजकिशोर का डेढ़ बीघा खेत गांव से ही लगे कसिगवां में है. कसिगवां के चंद्रभूषण, राजा मिश्र व गोरेलाल का भी खेत पास में है. रविवार रात करीब दो बजे बिजली का तार टूटने से हुई स्पार्किंग से खेतों में खड़ी गेंहू की फसल पर आग लग गई. गांव वालों की चीखपुकार सुनकर आसपास के गांव के लोग भी एकत्र हो गये. ट्यूबवेल व सबमर्सिबल चलाकर आग पर काबू पाया. गांव वालों का आरोप है कि कई बार बिजली विभाग को जर्जर तारों की शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. साथ ही सूचना के काफी देर बाद दमकल गाड़ी पहुंचने पर लोग उत्तेजित हो गए. ग्रामीणों का कहना था कि यदि दमकल का इंतजार करते तो सारे खेत जलकर राख हो जाते. 

Friday 21 March 2014

Gas agencies encroaching the roads of city


रोड को बना दिया गोदाम KANPUR : एलपीजी गैस सिलेंडर में घटतौली और सप्लाई के नाम पर एजेंसी ओनर्स मनमानी तो करते ही हैं, वो गोदामों के बजाए पार्को, फुटपाथों, सड़कों और पब्लिक प्लेसेज पर खुले में गैस डिस्ट्रीब्यूशन करके सुरक्षा नियमों व मानकों की धज्जियां भी उड़ाते हैं. गैस कंपनियों के मानक के मुताबिक गैस एजेंसी ओनर को अपने गोदाम से ही पब्लिक को सिलेंडर देने चाहिए. लेकिन हो रहा है इसका उल्टा. सवाल ये है कि हादसा होने पर जिम्मेदार कौन होगा?

रोड पर लगती है लाइनें

यशोदा नगर स्थित बजरंग गैस एजेंसी की कंज्यूमर सुनीता का कहना है कि वो हमेशा एजेंसी के ऑफिस के पास स्थित रोड से सिलेंडर लेती हैं. वो कहती हैं कि गैस बुक कराने के एक महीने बाद भी सिलेंडर घर नहीं आता है तो एजेंसी के ऑफिस जाना पड़ता है. यहां लाइन लगाकर रोड पर सिलेंडर बांटा जाता है. वहीं सचान गैस एजेंसी के कंज्यूमर प्रदीप द्विवेदी का कहना है कि उनकी एजेंसी वाले सेंटर पार्क के पीछे वाली रोड पर सिलेंडर बांटते हैं. रोड पर ट्रक खड़ाकर एजेंसी वाले सिलेंडर बांटते हैं. इस वजह से रोड पर लंबी लाइन लग जाती है. रोड पर दोनों ओर ट्रैफिक चलता रहता है जिससे कभी भी हादसा हो सकता है. ऐसे में जिम्मेदारी किसकी होगी? पुष्पा गैस एजेंसी वाले बृजेंद्र स्वरूप पार्क में गैस बांटते हैं. अब ऐसे में सवाल है कि जब गोदाम है तो फिर इधर-उधर से बिना किसी सुरक्षा के गैस क्यों बांटते हैं? अगर कोई हादसा हो गया तो क्या होगा? रोड पर चलते वक्त या पार्क में अक्सर लोग सिगरेट पीने के बाद फेंक देते हैं. कई बार ये बुझती भी नहीं है. एलपीजी ज्वलनशील होती है जरा सी चिंगारी भी खतरनाक है.

--

सचान गैस एजेंसी वाला सेंट्रल पार्क के पीछे वाली रोड पर एलपीजी सिलेंडर बांटता है. कंज्यूमर्स ने कई बार शिकायत की लेकिन किसी पर कोई फर्क नहीं पड़ता है.

-मोहित शुक्ला

मंधना में इंडियन ऑयल और भारत गैस की कई एजेंसीज हैं. जिनके लोग रोड पर एलपीजी सिलेंडर बांटते हैं. वहां के लोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन किसी ने नहीं सुनी.

नीलेश पाल

मैं कानपुर गैस एंड एलाइड एजेंसी का कंज्यूमर हूं. एजेंसी वाले कमला नगर स्थित रोड पर सिलेंडर बांटते हैं. क्या करें जब होम डिलीवरी नहीं होगी तो लाइन लगाने जाना ही पड़ेगा.

राजेश तोमर

मेरी गैस एजेंसी वाला भी रोड पर एलपीजी सिलेंडर बांटता है. ट्रैफिक चलता रहता है ऐसे में अगर कोई हादसा हो जाएगा तो फिर कौन जिम्मेदार होगा.

सुमित अवस्थी

---

रोड पर एलपीजी सिलेंडर बांटना पूरी तरह गैर कानूनी है. कई एजेंसी वालों का गोदाम शहर से काफी दूर है. इस वजह से वो लोग ऐसा करते हैं. जहां तक गोदाम की बात है तो जब तक गोदाम की डिटेल्स कंपनी के पास नहीं दी जाती है. तब तक एजेंसी ही नहीं मिलती है. हम लोग समय-समय पर एजेंसी ओनर्स को ये बताते हैं कि वो नियम के विरूद्ध कार्य न करें.

-भारतीश मिश्रा, महामंत्री, यूपी गैस वितरक संघ

Parivahan nigam to implement smart plan plan for commuters


अब खाली जेब भी करिए रोडवेज में सफरKanpur. सिटी में मेट्रो ट्रेन भले ही अभी दूर की बात हो लेकिन रोडवेज बसों का सफर जरूर मेट्रो की तरह स्मार्ट होने जा रहा है. यूपी रोडवेज की बसों में सफर के लिए अब आपको जेब में रुपए रखने की जरूरत नहीं होगी. जेब कटने का झंझट भी खत्म हो जाएगा. क्योंकि रोडवेज अपने पैसेंजर्स को स्मार्ट कार्ड से लैस करने की तैयारी कर रहा है. ये स्मार्ट कार्ड मल्टी परपज होगा. इससे वे सफर व परचेजिंग दोनों कर सकेंगे. यूपी रोडवेज इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम के तहत ये प्रोग्राम बनाया गया है. ये कार्ड बसों में डेली ट्रैवल करने वाले पैसेंजर्स के लिए काफी उपयोगी होगा.

क्या है स्मार्ट कार्ड

यूपी रोडवेज इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम यानी कि आईटीएमएस के तहत स्मार्ट कार्ड बनाए जा रहे हैं. इसमें पैसेंजर्स को एक स्मार्ट कार्ड मिलेगा. बस में ट्रैवल करते समय ये कार्ड कंडक्टर को देना होगा. कंडक्टर अपनी ईटीएम मशीन में इसे स्वैप कर चार्ज वसूल लेगा. इस कार्ड पर एमएसटी की सुविधा भी मिलेगी. कार्ड होल्डर्स को फेयर में डिस्काउंट भी दिया जाएगा. कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जिसकी फीस भ्0 रुपए है. आईटीएमएस की वेबसाइट पर कार्ड की सारी इंफॉर्मेशन उपलब्ध है.

ट्राइमैक्स कंपनी से हुआ करार

आईटीएमएस ने इस स्मार्ट कार्ड के लिए दिल्ली की ट्राइमैक्स कंपनी से करार किया है. कंपनी इस कार्ड का गुजरात में ट्रायल कर चुकी है. पूर्व में भी कई बसों में जीपीआरएस सिस्टम लागू किया जा चुका है. यूपी रोडवेज विभाग बस पैसेंजर्स को मेट्रो की तर्ज पर इन स्मार्ट कार्ड से लैस करेगी.

क्रेडिट कार्ड का भी मजा

आईटीएमएस के इस स्मार्ट कार्ड से पैसेंजर्स को क्रेडिट कार्ड का भी मजा मिलेगा. विभाग ने इसके लिए आईसीआईसीआई बैंक से टाईअप किया है. इस कार्ड के जरिए लोग दिल खोलकर शॉपिंग भी कर सकेंगे.

कंडक्टर्स को मिलेगी ट्रेनिंग

स्मार्ट कार्ड का यूज कैसे करना है, इसके लिए ट्राइमैक्स कंपनी रोडवेज विभाग के कंडक्टरों को ट्रेनिंग देगी. जिससे वो सिस्टम के टेक्निकल प्वाइंट्स को जान सकें. पहले चरण में स्मार्ड कार्ड योजना यूपी के भ् जिलों में अप्रैल के फ‌र्स्ट वीक से शुरूहोगी. कानपुर में ये योजना दूसरे चरण में अक्टूबर से लागू होगी.

स्मार्ट कार्ड के फायदे

- इस कार्ड का यूज एमएसटी, ई वॉलेट व कंसेशन पास के तौर पर होगा.

- इसका यूज प्रीपेड या फिर डेबिट कार्ड के रूप में भी कर सकते हैं.

- एमएसटी पास में एक माह में म्0 ट्रिप कर सकते हैं. लेकिन किराया फ्म् ट्रिप का ही लिया जाएगा.

- ई वॉलेट में भ्00 से ख्भ्00 रुपये तक के स्मार्ट कार्ड इश्यू होंगे.

- बैलेंस खत्म होने पर टॉपअप भी करा सकते हैं.

मिलेगा क्भ् परसेंट तक डिस्काउंट

स्मार्ट कार्ड होल्डर पैसेंजर्स को ट्रैवलिंग में क्भ् परसेंट तक डिस्काउंट मिलेगा. हर रूट के पैसेंजर्स पर ये रूल फॉलो होगा. पैसेंजर्स को जेब में पैसा रखने की प्रॉब्लम से निजात मिलेगी. बसों में आए दिन जेब कटने की होने वाली घटनाओं को देखते हुए ये कार्ड काफी उपयोगी होगा.

बसों की सिटी में स्थिति

सिटी में बसें भ्8ब्

आने-जाने वाली कुल बसें क्क्00

कुल पैसेंजर्स भ्0000

डेली ट्रैवलिंग के पैसेंजर्स

लखनऊ रूट 7000

दिल्ली रूट 9000

बांदा रूट क्000

इलाहाबाद रूट ख्000

वर्जन:

स्मार्ट कार्ड योजना लखनऊ में ट्रायल पर चल रही है. इस पर तेजी से काम हो रहा है. कानपुर में इस योजना के आने में करीब म् माह लग जाएंगे.

- राजीव चौहान, आरएम

Escalator at rail station injures one


एस्कलेटर पर युवक घायल, ट्रैक पर महिलासेंट्रल स्टेशन पर गुरुवार शाम को एस्कलेटर में हाथ फंसने से युवक लहुलूहान हो गया. बर्रा-5 निवासी प्रेमनारायण सिटी साइड स्थित एस्कलेटर से प्लेटफार्म पर जा रहे थे तभी संतुलन बिगड़ने से उसका हाथ एस्कलेटर की सीढि़यों में फंस गया. आनन फानन में उसे उर्सला भिजवाया गया. जहां उसके अंगुलियां काटनी पड़ी. वहीं बुधवार देर रात प्लेटफार्म-9 पर ट्रैक पार करते समय रायबरेली की राधा यादव ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उनका एक पैर कट गया.

Source: Kanpur News

Boy injured in accident dies in hospital

गोविन्दनगर में रोड एक्सीडेंट में घायल अभिषेक वर्मा की थर्सडे को मौत हो गई. वह डी ब्लाक निवासी राजेश वर्मा का बेटा था. वह वेडनेसडे को घर से हेयर कटिंग कराने के लिए सेलून जा रहा था. तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी थी. जिसे देख राहगीरों ने उसको नर्सिग होम में एडमिट कराया था. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

Source: Kanpur News in Hindi